रांची , नवम्बर 08 -- झारखंड के रांची लोकसभा क्षेत्र स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के तहत फुटबॉल महासंगम का आज शुभारंभ हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा और रक्षा राज्य मंत्री सह रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ के मार्गदर्शन में आज दो विधानसभा क्षेत्र का फुटबॉल उत्सव संपन्न हुआ है। झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सहयोग से फुटबॉल महासंगम का आयोजन हो रहा है।

कांके विधानसभा क्षेत्र का फुटबॉल महासंगम सीआईपी कांके के ग्राउंड में संपन्न हुआ। जहां 10 टीमों ने भाग लिया। यहां पर मैच का उद्घाटन सीआईपी के निदेशक डॉ बी० के० चौधरी, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष धीरज महतो, जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी और किरण देवी, मुखिया मुन्नी मुंडा ने संयुक्त रूप से किया। यहां कुल 10 टीमों की सहभागिता रही, जिसमें पांच टीम विजेता रही व अन्य पांच टीम को उपविजेता घोषित किया गया। सभी टीम के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा इनका सेमीफाइनल का टूर्नामेंट कल संपन्न कराया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कांके की बच्चियों ने बैंड की शानदार प्रस्तुति दी; जिसे उपस्थित जनमानस में खूब सराहना मिली। फुटबॉल महासंगम में भी खिलाड़ियों ने मैत्रीपूर्ण, अनुशासन और एकता के साथ अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा हटिया विधानसभा क्षेत्र का खेल महासंगम एचईसी स्टेडियम, धुर्वा में संपन्न हुआ जहां कुल 8 टीमों ने सहभागिता की। 2 महिला टीमों के बीच भी फुटबॉल का मैच हुआ।

इस टूर्नामेंट का उद्घाटन वूशु की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रेया कुमारी, रांची महानगर भाजपा के महामंत्री बलराम सिंह, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, धुर्वा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, निवर्तमान पार्षद सुचिता रानी और दीपक लोहरा ने किया। यहां पर भी टीमें विजेता और उपविजेता घोषित हुई। सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कल इनका सेमीफाइनल होगा। इसके अलावे रांची लोकसभा क्षेत्र के अन्य चार विधानसभा क्षेत्र रांची, सिल्ली, खिजरी और इचागढ़ में भी बहुत जल्द फुटबॉल महासंगम का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद फिर रांची में इसका फाइनल भी होगा।

रक्षा राज्य मंत्री श्री सेठ ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को इस महासंगम में शामिल होने के लिए साधुवाद दिया है और कहा कि यह खेल प्रतियोगिता की भावना से नहीं बल्कि महोत्सव के भाव से किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें अपनी सहभागिता निभाएं। खिलाड़ियों का मोटिवेशन हो सके, क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रमोशन मिल सके; इस उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री सेठ ने कहा कि इस बार सांसद खेल महोत्सव की सबसे खास बात यह है कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में महिला खिलाड़ी भी शामिल हो रही हैं। इससे दूसरी महिला खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। उनकी प्रतिभाओं को भी सम्मान मिलेगा।

इस अवसर पर दोनों ही स्थान पर भाजपा नेता प्रमोद सिंह, पिठोरिया मंडल अध्यक्ष गोपाल महतो, महानद महतो, पूर्व पार्षद नकुल तिर्की, थानो मुंडा, रमेंद्र कुमार, विकास रवि, गौरव अग्रवाल, ऐश्वर सेठ, रतन अग्रवाल, शिवाजी सिंह, चंदन पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित