गोरखपुर , जनवरी 9 -- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेला में आस्थावानों की श्रद्धा और उल्लास का अभिनंदन योगी सरकार उत्कृष्ट सुविधाओं से करेगी।
खिचड़ी मेला में श्रद्धालुओं की सहूलियत को विशेष इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यूपी रोडवेज स्पेशल बसें चलाएगा तो पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम भी मुस्तैद है। नगर निगम की तरफ से संचालित डेढ़ दर्जन रैन बसेरों में श्रद्धालुओं को ठौर देने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। खिचड़ी मेला में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चार बार व्यवस्थागत तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन निगम ने खिचड़ी मेला स्पेशल बसों को चलाने की रूपरेखा तय कर ली है।
रोडवेज 13 रूटों से 450 खिचड़ी मेला बसें चलाएगा। बसों का संचलन 13 जनवरी की सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगा। स्पेशल बसों की सेवा 16 जनवरी तक मिलेगी। रोडवेज सोनौली-फरेंदा-गोरखपुर रूट पर 40, ठूठीबारी-महराजगंज-गोरखपुर रूट पर 40, बढ़नी-सिद्धार्थनगर-गोरखपुर रूट पर 20, बलरामपुर-गोंडा-गोरखपुर रूट पर 12, बांसी-मेंहदावल-गोरखपुर रूट पर 20, लार-देवरिया-गोरखपुर रूट पर 55, तमकुही रोड-कसया-गोरखपुर रूट पर 55, गोला-सिकरीगंज-गोरखपुर रूट पर 20, पडरौना-कसया-गोरखपुर रूट पर 50, दोहरीघाट-कौड़ीराम-गोरखपुर रूट पर 50, अयोध्या-खलीलाबाद-गोरखपुर रूट पर 60, रुद्रपुर-गौरी बाजार-गोरखपुर रूट पर 20 और कप्तानगंज-पिपराइच-गोरखपुर रूट पर 8 खिचड़ी मेला बसों का संचलन करेगा। अलग अलग रूटों पर ये बसें 15 मिनट से लेकर एक घंटे के अंतराल पर उपलब्ध होंगी।
यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खिचड़ी मेला में गोरखनाथ मंदिर परिसर में 13 जनवरी से 16 जनवरी तक 24 घंटे क्रियाशील रहने वाला कंट्रोल रूम संचालित किया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर सिटी ट्रांसपोर्ट की 25 इलेक्ट्रिक बसें भी संचालित रहेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे ने खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें अलग अलग तिथियों में चलाई जाएंगी। ट्रेन संख्या 05016/05015 नौतनवा-गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचलन नौतनवा से 13 से 22 जनवरी तक तथा गोरखपुर से 14 से 23 जनवरी तक 10 फेरों के लिए किया जायेगा। इस ट्रेन की सुविधा नौतनवा,बरवाकलां हाल्ट, नईकोट, भागीरथपुर, लक्ष्मीपुर, झामट, पुरन्दरपुर, लोक विद्यापीठ नगर, आनन्दनगर, लोहरपुरवा, कैम्पियरगंज, रामचौरा हाल्ट, महावनखोर हाल्ट, पीपीगंज, कौडिया जंगल तथा मानीराम से मिल सकेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित