महोबा , दिसंबर 04 -- उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी में आयोजित अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन की गुरूवार को "खिचड़ी तुलाई " की अहम रश्म के साथ शुरुआत हो गयी। देश भर से आये 700 से अधिक किन्नरों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की। किन्नर सम्मेलन यहां एक सप्ताह तक चलेगा।

बुंदेलखंड का कश्मीर के नाम से विख्यात चरखारी कस्बा इन दिनों किन्नरों की चकाचौंध से सराबोर है. यहां आयोजित किन्नर सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से जुटे किन्नर लोगो के आकर्षण का केंद्र बने है. महाराष्ट्र से आई खूबसूरत रूपा की अदाएँ और पंजाब से आई पायल का अनूठा अंदाज जहाँ हर किसी को रिझा रहा है तो सोने के जेवरों से सजी-धजी बेबी पर बरबस ही हरेक नजर ठहर रही है.कस्बे के हर एक चौराहे और हर एक गली में बस किन्नर ही किन्नर नजर आ रहे है।

सम्मेलन एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित है किन्तु इसकी अलग तरह की ख़ास गतिविधियों के चलते हर किसी की जुबान पर किन्नर सम्मेलन की चर्चा है। किन्नरों के आपसी रिश्तों को प्रगाड़ करने और उनके मुद्दों का आपसी संवाद से समाधान निकालने के लिए आयोजित किन्नर सम्मेलन की शुरुआत पारम्परिक खिचड़ी तुलाई से हुयी.संयोजक जीनत किन्नर ने बताया की भारत के सुखी व समृद्धि की कामना और लोक मंगल की भावना के साथ आरम्भ हुये सम्मेलन में खिचड़ी तुलाई के तहत किन्नर गुरुओं द्वारा मूंग की दाल और चावल को सोने की ताराजू से बराबर मात्रा में तौल कर मिला दिया जाता है. तत्पश्चात इस खिचड़ी को एक बड़े बर्तन में पका कर कुलदेवी को भोग लगाया जाता है. देवी के प्रसाद को सामूहिक रूप से खाने पर किन्नर बिरादरी में जातीय भेदभाव तथा अन्य कुरीतियों के खत्म होने की मान्यता है।

सम्मेलन के सह संयोजक रमेश किन्नर ने बताया की खिचड़ी तुलाई में शामिल होने के बाद हरेक किन्नर का अपने पूर्व परिवार से नाता पूरी तरह समाप्त हो जाता है. किन्नर बिरादरी में ही उसके मामा, मौसा आदि रिश्ते बन जाते है. कुल मिलाकर किन्नर समुदाय ही उसका परिवार होता है.किन्नर रमेश के मुताबिक चरखारी में दस साल के अंतराल के बाद अबकी आयोजित किन्नर सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से करीब डेढ़ हज़ार किन्नरों का एकत्रिकरण होने की उम्मीद है. सम्मेलन में विशेष सभा के आयोजन से पूर्व नगर में किन्नरो की कलश यात्रा का यादगार आयोजन होगा. इस यात्रा मे अलग - अलग प्रांतो के सभी किन्नर अपनी- अपनी वेशभूषा में सज - धज कर नाचते गाते हुये नगर भ्रमण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित