बैतूल , अक्टूबर 30 -- जहां लोग छोटी-छोटी बातों पर इंसानियत भूल जाते हैं, वहीं सारनी क्षेत्र के बाकुड़ गांव के एक मूक बधिर युवक ने अपनी सच्चाई और ईमानदारी से सबका दिल जीत लिया। युवक को रास्ते में एक मोबाइल फोन मिला था। बोलने और सुनने में असमर्थ होने के बावजूद उसने किसी तरह संपर्क साधकर मोबाइल उसके असली मालिक तक पहुंचा दिया।
मामला बाकुड़ गांव का है। युवक को जब मोबाइल मिला तो उसने स्थानीय दुकानदार रघुनाथ भोरसे की मदद ली। शुरू में अपनी बात समझाने में कठिनाई हुई, लेकिन उसके हावभाव और इशारों से रघुनाथ ने बात समझ ली। उन्होंने मोबाइल की कॉल लिस्ट से एक नंबर पर संपर्क किया, जिससे पता चला कि मोबाइल सेमरताल गांव निवासी एक महिला का है। रघुनाथ ने महिला को बुलवाकर मोबाइल लौटा दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित