भीलवाड़ा , नवम्बर 27 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में खाद की कथित कालाबाजारी और मनमानी वसूली के आरोपों के बाद शनिवार को खाद वितरण रोक देने से नाराज़ किसानों, ग्रामीणों और बड़ी संख्या में महिलाओं ने गुरुवार को रामद्वारा के बाहर मंडल सांगानेर मेगा हाईवे पर प्रदर्शन करके नारेबाजी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, शाहपुरा द्वारा किए जा रहे खाद वितरण के दौरान प्रत्येक खाद के कट्टे पर अतिरिक्त राशि वसूली जा रही है। उनका कहना है कि पर्चियों में निर्धारित दर से अधिक पैसा लिखकर किसानों से जबरन वसूला जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि शुक्रवार को की गई शिकायत के बाद विभाग हरकत में आया था, लेकिन आज फिर ऐसी ही स्थिति देखने को मिली।
सू्त्रों ने बताया कि स्थिति बिगड़ते देख शाहपुरा थानाधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारी महिलाओं और ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और उन्हें सड़क से हटाया। पुलिस और प्रशासन ने आरोपों की जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनस्थल पर स्थिति सामान्य हो सकी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित