प्रयागराज , अक्टूबर 07 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के सोरांव तहसील क्षेत्र में खाद वितरण में कमी को लेकर मंगलवार को किसानों ने प्रदर्शन किया।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के बाद, उप जिलाधिकारी सोरांव ज्ञानेंद्र सिंह और अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया।यह प्रदर्शन प्रयागराज के सोरांव तहसील के जुड़ापुर दादू समिति के सचिव के खिलाफ किया जा रहा था।
किसानों का आरोप था कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिससे उनकी खेती प्रभावित हो रही है।अधिकारियों की संयुक्त टीम ने किसानों की मांगों को गंभीरता से लिया और तुरंत खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई।
अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा ने किसानों को आश्वस्त किया कि खाद की कालाबाजारी और निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता किसानों को गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराना है, जिसके लिए लगातार निगरानी जारी रहेगी।अधिकारियों ने किसानो से अनुरोध किया कि वह खाद खरीदते समय अपनी खतौनी अवश्य साथ लाएं और केवल संस्तुत मात्रा में ही खाद का उपयोग करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित