बारां , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में बारां जिले में यूरिया खाद वितरण में देरी से नाराज किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन करते हुए शहर के अटरू मार्ग पर प्रदर्शन करके रास्ता अवरुद्ध किया।
पुलिस और प्रशासन ने किसानों की समझाने के साथ खाद वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। तब कही जाकर किसानों का गुस्सा शांत हुआ।
किसानों का कहना है कि वर्तमान में यह फसल का समय चल रहा है, ऐसे में यूरिया खाद की आवश्यकता है। खाद की कमी से फसल खराबे का खतरा बढ़ रहा है, इसलिए किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध होना चाहिए। किसानों ने चेतावनी दी कि पर्याप्त खाद की मांग समय रहते पूरी नहीं की गयी तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
दूसरी ओर प्रशासन का दावा है कि शहर सहित जिले में खाद की कमी नहीं है। मांग के अनुरूप रैक पहुंच भी रही है। कृषि विभाग के अनुसार कृषि आयुक्तालय के आवंटन अनुसार ही रबी सीजन में यूरिया की आपूर्ति हो रही है। रबी सीजन में यूरिया का प्रारंभिक शेष 12 हजार 176 टन था। पिछले दो महीनों में कुल 47 हजार 700 टन आवंटन के विरुद्ध 43 हजार टन यूरिया प्राप्त हो चुका है। शुक्रवार को 2800 टन यूरिया इफको द्वारा सभी ग्राम सहकारी समिति एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में आपूर्ति किया गया था। आगामी दिनों में 1400 टन और यूरिया की आपूर्ति होनी है।
दूसरी ओर बारां में यूरिया खाद की लगातार बढ़ती किल्लत ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। रेक आने के बाद भी खाद वितरण में हो रही देरी से किसान नाराज हैं। उनका गुस्सा फूट रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित