भरतपुर , दिसम्बर 04 -- राजस्थान में करौली के मण्डरायल क्षेत्र में खाद की किल्लत से आक्रोशित किसानों ने गुरुवार को भारी संख्या में एकत्रित होकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नाम मंडरायल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
बुवाई के सीजन में खाद की समय पर उपलब्धता नहीं होने से चिंतित एवं परेशान किसानों ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि मंडरायल उपखंड मुख्यालय पर करीब 10 खाद-बीज की दुकानें संचालित हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर दिन के समय बंद रहती हैं। किसानों ने बताया कि कुछ दुकानदार जानबूझकर दिन में बिक्री रोक देते हैं और रात के समय दुकानें खोलकर मध्यप्रदेश के व्यापारियों को खाद की आपूर्ति करते हैं।
किसानों ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन कुछ दुकानदार निजी लाभ के लिए किसानों को समय पर खाद नहीं दे रहे हैं। वे खाद के लिए अधिक दाम वसूलने का भी प्रयास करते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सभी खाद दुकानदारों को प्रतिदिन नियमित रूप से दुकानें खोलने के निर्देश दिए जाएं। साथ ही, दुकानों पर अनिवार्य रूप से दर सूची चस्पा कराई जाए, जिससे कालाबाजारी पर रोक लग सके और किसानों को राहत मिल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित