भरतपुर , दिसम्बर 05 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले में खाद की कमी को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को रैली निकालकर प्रदर्शन किया।

बामनवास विधायक और नव नियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदिरा मीणा के नेतृत्व में रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। किसानों को तुरंत खाद उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शिव मंदिर पर एकत्र हुए कार्यकर्ताओं की रैली जुलूस के रूप में डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्किल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची।

सूत्रों ने बताया कि रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार को खाद संकट के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर नारेबाजी की और जिला कलेक्टर कानाराम को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित