नयी दिल्ली , अक्टूबर 24 -- केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर फैल रही उस खबर को खारिज किया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई ) ने फर्जी 'ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन' की बिक्री या निपटान की अनुमति दी है।

यह जानकारी प्रेस सूचना विभाग के आधिकारिक फैक्ट-जांच खाते पर साझा की गई है।

विभाग की फैक्ट-जांच में कहा गया, "कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि प्राधिकरण ने 'ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन' की बिक्री या निपटान की अनुमति दी है। यह दावा भ्रामक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित