शिमला , अक्टूबर 03 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि खादी केवल एक कपड़ा नहीं है, बल्कि यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक शक्तिशाली हथियार रही है।

श्री नड्डा हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वह बिलासपुर जिले के अपने पैतृक गांव विजयपुर में ठहरे हैं।

उन्होंने कहा, " महात्मा गांधी ने खादी के माध्यम से स्वदेशी आंदोलन का प्रसार किया और देश में क्रांति की ज्वाला प्रज्वलित की। स्वतंत्रता के बाद लंबे समय तक खादी उपेक्षित रही, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खादी आंदोलन को पुनर्जीवित किया गया है। "भाजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को बिलासपुर के चेतना चौक स्थित खादी भंडार से खरीदारी की। उन्होंने 4632 रुपये मूल्य के कटिया मटिया सिल्क कुर्ता-पजामा खरीदे और स्वयं डिजिटल भुगतान किया। खादी को स्वदेशी आंदोलन का प्रतीक बताते हुये श्री नड्डा ने देशवासियों से इसे अपनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि 2024-25 में खादी उद्योग ने 1.70 लाख करोड़ का रिकॉर्ड कारोबार किया, जो अब तक का सबसे अधिक कारोबार है। खादी उत्पादन में 337 प्रतिशत और बिक्री में 447 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि खादी न केवल स्वदेशी आंदोलन का प्रतीक है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

उन्होंने सभी से खादी अपनाने और स्वदेशी को मज़बूत करने का आग्रह किया। श्री नड्डा ने कहा, "एक विकसित भारत के लिए आत्मनिर्भर भारत आवश्यक है, और आत्मनिर्भर भारत के लिए मज़बूत खादी उद्योग आवश्यक है।"उन्होंने युवाओं से खादी को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि यह न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित