भोपाल , अक्टूबर 03 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने शुक्रवार को भोपाल के जवाहर चौक स्थित खादी भंडार से खादी के वस्त्र खरीदे और डिजिटली भुगतान किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान से खादी एवं स्वदेशी उत्पादों का महत्व बढ़ा है। पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में स्वदेशी उत्पाद खरीदें ताकि प्रधानमंत्री जी के आह्वान को पूरा किया जा सके।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं कि हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। देश का हर नागरिक उन उत्पादों का प्रयोग करे, जो हमारे देश में बना हो। उन्होंने कहा कि खादी हमारे देश की पहचान है। इसकी शुरुआत महात्मा गांधी ने एक आंदोलन के रूप में की थी। इसका उद्देश्य यही था कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और लोग स्वदेशी उत्पादों को अपनायें। वैसा ही अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी शुरू किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित