जयपुर , अक्टूबर 03 -- राजस्थान में चिकित्सा विभाग ने सीकर जिले में हाथीदेह पीएचसी में बच्चों के लिए खांसी की प्रतिबंधित दवा लिखे जाने पर एक चिकित्सक एवं एक फार्मासिस्ट को निलंबित किया है।
विभाग के अनुसार सीकर के अजीतगढ़ ब्लॉक की हाथीदेह पीएचसी पर एक बच्चे को खांसी की प्रतिबंधित दवा लिखे जाने का मामला सामने आने के बाद चिकित्सक पलक एवं फार्मासिस्ट पप्पू सोनी को निलंबित कर दिया गया।
मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत कैसन फार्मा कंपनी, सरना डूंगर, जयपुर द्वारा सप्लाई की जाने वाली डेक्ट्रोमेथोरफन हाइड्रोमिड दवा के साथ-साथ अन्य सभी दवाओं की पुनः गुणवत्ता जांच कराई जायेगी।
उल्लेखनीय है कि विभाग ने गुरवार को ही स्पष्ट कर दिया था कि खांसी की दवा से कथित दो बच्चों की मौत के मामले में चिकित्सक ने डैक्स्ट्रोमैथोरफन दवा नहीं लिखी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित