ईटानगर , नवंबर 25 -- अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मंगलवार को नोक्टे समुदाय सहित राज्य के सभी लोगों को चलो लोकु उत्सव की शुभकामनाएं दीं।

श्री खांडू ने इस अवसर को सांझी विरासत, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक बताया और कहा कि यह पर्व लोगों को अपने बड़ों का आदर करना, प्रकृति का सम्मान करना और अरुणाचल प्रदेश की आदिवासी पहचान को परिभाषित करने वाली संस्कृति, कला और परंपराओं को संजोना सिखाता है।

श्री खांडू ने इस अवसर पर लोगों के साथ मिलकर 'रंग' देव की पूजा की और हर परिवार के लिए शांति, खुशहाली और स्वास्थ्य की प्रार्थना की। राज्य के उप-मुख्यमंत्री चौना मीन ने भी नोक्टे समुदाय को इस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए आशा की कि यह त्योहार हर परिवार के लिए खुशियां, शांति और खुशहाली लेकर आएगा।

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के अरुणाचल प्रदेश अध्यक्ष कलिंग मोयोंग ने नोक्टे समाज को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं. चलो लोकु अरुणाचल में नोक्टे समाज का एक फ़सलों का त्योहार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित