वाशिंगटन/काबुल , जनवरी 01 -- अमेरिका ने कहा है कि अफगानिस्तान के काबुल में वाशिंगटन के पूर्व राजनयिक ज़लमे ख़लीलज़ाद अब अफ़ग़ानिस्तान पर अमेरिका के आधिकारिक रुख़ के प्रतिनिधि नहीं हैं और तालिबान के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्तक़ी के साथ उनकी मुलाक़ात निजी स्तर पर थी।
अफ़ग़ान इंटरनेशनल ने बुधवार को अमेरिकी विदेश विभाग के हवाले से कहा कि श्री ख़लीलज़ाद अब अमेरिकी सरकार के कर्मचारी नहीं हैं और उनके सभी राजनीतिक काम निजी स्तर पर किये जा रहे हैं। अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि श्री ख़लीलज़ाद क़ाबुल आये और श्री मुत्तक़ी से मिले थे। इसके बाद श्री मुत्तक़ी ने कहा था कि 2021 में अमेरिका के अफ़ग़ानिस्तान से जाने के बाद दोनों देशों के रिश्ते अब प्रभावी रूप से एक नये दौर में प्रवेश कर चुके थे।
रिपोर्टों के अनुसार, श्री ख़लीलज़ाद को एक विदेशी प्रतिनिधि के स्तर पर रखना यह दिखाता है कि तालिबान उन्हें अफ़ग़ानिस्तान और अमेरिका के बीच एक बिचौलिए के तौर पर देखता है। श्री ख़लीलज़ाद अफ़गानिस्तान के बारे में गहन जानकारी रखते हैं और दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधार सकते हैं, हालांकि अमेरिका ने इस तरह की सभी संभावनाओं को सिरे से ख़ारिज किया है।
उल्लेखनीय है कि श्री ख़लीलज़ाद इससे पहले तालिबान के क़ब्ज़े से अमेरिकी क़ैदियों को निकालने के लिये अमेरिकी अधिकारियों के साथ भी अफ़ग़ानिस्तान आये थे। तालिबान के अनुसार, श्री मुत्तक़ी ने श्री ख़लीलज़ाद से कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्तों के विस्तार के लिये कई क्षेत्रों में अवसर मौजूद हैं और नियमित बातचीत से इन अवसरों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित