धार , दिसंबर 03 -- मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार को भारतीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले चार जिलों के किसानों द्वारा चक्काजाम और धरने के मामले में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम की गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
आंदोलन में हाईवे पर धार, बड़वानी, खरगोन सहित खंडवा जिले के सैकड़ों किसान पहुंचे थे। पुलिस ने चक्काजाम मामले में कार्रवाई करते हुए भारतीय किसान मजदूर महासंघ के संगठन मंत्री सहित 17 नामजद किसानों पर प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने दर्ज प्रकरण में बताया कि एक दिसंबर को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ मालवा, निमाड़ प्रांत सहित धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा के किसान राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 खलघाट टोल टेक्स के पास टोल प्लाजा पर अज्ञात 600 से 700 व्यक्तिों ने एकमत होकर अपने ट्रैक्टरों से वाहनों को रोड़ पर खड़ा कर दिया। उन्होंने पेड़ों के सूखे तनों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर राजमार्ग अवरुध्द कर क्षतिग्रस्त किया। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हुई। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की प्रायवेट वीडियोग्राफी कराई थी जिसके आधार पर 17 नामजद सहित अज्ञात आरोपियों पर धारा 188.,340, 147 भादवि तथा राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 8 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
एसडीओपी मोनिका सिंह ने बताया कि वीडियोग्राफ़ी के आधार पर कार्यवाही की गई है। करीब 17 लोगों पर नामजद प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित