राजनांदगांव , नवम्बर 19 -- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025 में धान विक्रय हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 नवम्बर कर दी है।
खाद्य विभाग की ओर से बुधवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार धान विक्रय हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन के लिए छूटे हुए किसान निर्धारित तिथि तक अपने संबंधित तहसील कार्यालय में संपर्क कर सकते है। किसानों द्वारा पंजीयन, आवश्यकतानुसार संशोधन का कार्य नहीं करने पर धान विक्रय करने एवं कृषक उन्नति योजना के लाभ से वंचित हो सकते है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित