नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- इस साल खरीफ फसलों की बुवाई पिछले साल की तुलना में 6.51 लाख हेक्टेयर अधिक दर्ज की गयी है। इसके अलावा आलू, प्याज और टमाटर का रकबा भी बीते साल से बेहतर बना हुआ है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। श्री चौहान यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में कृषि क्षेत्र की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि खरीफ की बुवाई का कुल क्षेत्र 1121.46 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया है, जबकि बीते साल यह 1114.95 लाख हेक्टेयर था। गेहूं, धान, मक्का, गन्ना और दलहन की बुवाई वर्ष 2024-25 की तुलना में अधिक हुई है। बैठक में यह जानकारी भी सामने आयी कि उड़द के रकबे में शानदार बढ़ोत्तरी हुई है। इस दलहन के क्षेत्रफल में 1.50 लाख हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी हुई है। उड़द का रकबा 22.87 से बढ़कर 24.37 लाख हेक्टेयर हो गया है।

बैठक में बताया गया कि टमाटर और प्याज की बुवाई बढ़िया चल रही है। वर्ष 2024-25 की तुलना में प्याज का रकबा 3.62 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 3.91 लाख हेक्टेयर हो गया है, वहीं आलू का रकबा 0.35 लाख हेक्टेयर की तुलना में 0.43 लाख हेक्टेयर हो गया है। टमाटर की बुवाई का क्षेत्रफल पिछले वर्ष समान अवधि में 1.86 लाख हेक्टेयर था, जो इस वर्ष बढ़कर 2.37 लाख हेक्टेयर हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित