नयी दिल्ली, सितंबर 25 -- गवर्नमेंट ईमार्केटप्लेस (जेम) ने गुरुवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विशेष अभियान-"जेम की सुनें, सतर्क रहें, ज़िम्मेदार बनें" शुरू किया है। 'जेम' ने इसके साथ सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता और नैतिक आचरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।

जेम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मिहिर कुमार ने कहा, "जेम केवल एक प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि सार्वजनिक खरीद में निष्पक्षता, समावेशन और विश्वास का राष्ट्रीय संकल्प है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह हमें यह याद दिलाता है कि पारदर्शिता और ज़िम्मेदारी साझा मूल्य हैं। अंतिम पायदान के विक्रेताओं, स्टार्टअप और छोटे व्यवसायों को देशभर के खरीदारों से जोड़कर जेम यह सुनिश्चित करता है कि विकास समावेशी हो।"यह अभियान जेम की भूमिका को भारत के विश्वसनीय सार्वजनिक खरीद तंत्र के रूप में और सुदृढ़ करता है तथा खरीदारों व विक्रेताओं को सतर्कता, ज़िम्मेदारी और ईमानदारी अपनाने के लिए प्रेरित करता है।

जेम का यह अभियान व्यापक जागरूकता और शैक्षिक पहल के रूप में तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य खरीदारों को सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को अपनाने, नियमों का पालन करने और जेम के अंतर्निहित सुरक्षा उपायों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है।

इसके अलावा विक्रेताओं, विशेषकर अंतिम पायदान के उद्यमियों, स्टार्टअप और टियर-2 व टियर-3 शहरों के सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (एमएसईएस)-को जेम पर सुरक्षित, पारदर्शी और अनुपालन-आधारित अवसरों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित