बैतूल , अक्टूबर 20 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई में दीपावली से पहले लोगों को नकदी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। शहर में करीब 20 एटीएम हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 2 ही चालू हैं। बैंक छुट्टियों के कारण बैंक शाखाएं भी बंद रहने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।
खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक भटकते रहे, लेकिन ज्यादातर मशीनें बंद मिलीं। वही रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित एटीएम ही चालू बताया जा रहा है, जहां सुबह से ही लंबी कतारें लगी हैं। जैसे ही लोगों को पता चला कि इसी एटीएम से नकदी निकल रही है, सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए और घंटों अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
जबकि गांधी चौक, जय स्तंभ चौक, नागपुर नाका और जैन कोलड्रिंक रोड स्थित सभी एटीएम बंद पड़े हैं। मुख्य बाजार रोड पर भी यही हाल है, जिससे खरीदारी करने आए कई ग्राहक खाली हाथ लौट गए। कतार में खड़े ग्राहक रामचरण ने बताया कि वह मुलताई के लगभग सभी एटीएम घूम आए, लेकिन कहीं पैसे नहीं मिले।
त्योहार के समय ग्रामीण अंचल से आए किसान और मजदूर भी नकदी की समस्या से जूझ रहे हैं। एटीएम बंद रहने से लोगों की दीपावली की खरीदारी पर असर पड़ रहा है और बाजारों में सुस्ती देखी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित