आगरा , दिसंबर 15 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सोमवार को खराब मौसम के कारण आगरा के हवाई अड्डे में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जयपुर से भरतपुर जाना था लेकिन भरतपुर में खराब मौसम की वजह से लैंडिंग नहीं पायी लिहाजा आगरा में खेरिया एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी पड़ी।

अधिकारियों के मुताबिक करीब 12 बजकर 30 मिनट पर जानकारी हुई, उसके बाद वायुयान ने खेरिया एयरपोर्ट पर लैंड किया। करीब एक घंटे तक मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर इंतजार किया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल से हरी झंडी मिलने के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल के वायुयान ने भरतपुर के लिए उड़ान भरी। मुख्यमंत्री भजन लाल को भरतपुर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित