रायगढ़ , नवम्बर 18 -- छत्तीसगढ के रायगढ़-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरसिया के चोढ़ा चौक के पास मंगलवार सुबह ट्रक और बस की टक्कर में बस के पलटने से 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि छाल की ओर से खरसिया जा रही यात्री बस को आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को चौंक पर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस मौके पर ही पलट गयी। घटना के समय बस में 40 यात्री सवार थे।जिनमें से लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को तत्काल खरसिया सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।

हादसे की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित कर सड़क पर व्यवस्था बहाल की।

गौरतलब है कि दो दिन पहले भी इसी मार्ग पर बस दुर्घटना हुई थी, जिससे मार्ग सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की लापरवाही की भी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित