धार , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश में धार जिले के खरमोर अभ्यारण के तहत पूर्व में एनएचएआई द्वारा ग्राम धुलेट से दत्तिगांव के बीच लगाई गई टिन की दीवार हटाने और धुलेट रोड क्रॉसिंग में सुधार की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्टर के नाम एसडीएम सलोनी अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में यूनियन ने बताया कि धुलेट से दत्तिगांव के बीच का क्षेत्र पूर्व में खरमोर अभ्यारण घोषित किया गया था, जिसके तहत एनएचएआई द्वारा टिन की दीवार लगाई गई थी। बाद में मध्यप्रदेश शासन, वन विभाग भोपाल द्वारा खरमोर क्षेत्र का डिनोटिफिकेशन कर उक्त क्षेत्र को अभ्यारण से बाहर कर दिया गया, इसके बावजूद टिन की दीवार अब तक नहीं हटाई गई है।

किसानों का कहना है कि दीवार के कारण उनकी भूमि सड़क से पूरी तरह ढक गई है, जिससे कृषि कार्य और व्यापार-व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। किसानों को आवागमन सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में धुलेट क्रॉसिंग में तत्काल सुधार की मांग भी की गई है। यूनियन का कहना है कि अनियंत्रित क्रॉसिंग के कारण क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिन पर शीघ्र रोक लगाना आवश्यक है। इसके अलावा ग्राम घटोदा में अतिक्रमण कर आम रास्ता रोके जाने से परेशान किसानों की समस्या भी ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन के समक्ष रखी गई।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राकेश सोलांकी ने बताया कि यदि 15 दिवस के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो किसानों के साथ चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित