खरगोन , नवम्बर 6 -- मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में आज गुरूवार सुबह एक मिनी ट्रक और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
एसडीओपी श्वेता शुक्ला ने बताया कि खरगोन-इंदौर मार्ग पर बालसमुद के पास यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन एक-दूसरे में फंस गए। मिनी ट्रक चालक 42 वर्षीय दिनेश भालसे, निवासी जिरभार, और पिकअप वाहन चालक 35 वर्षीय माल सिंह रावत, निवासी अंजड़ (जिला बड़वानी), की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दोनों शवों को मशीनों की सहायता से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
घटना में दोनों वाहनों के अन्य करीब आधा दर्जन सवारियां मामूली रूप से घायल हुईं, जिनमें से तीन को कसरावद के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कसरावद थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन ने बताया कि मिनी ट्रक में खाद भरा था, जबकि पिकअप वाहन में सब्जियां थीं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित