नयी दिल्ली , अक्टूबर 28 -- कांग्रेस आलाकमान ने केरल के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार को बैठक कर विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पार्टी के केरल के प्रभारी दीपादास मुंशी, के सी वेणुगोपाल, शशि थरूर, प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रदेश अध्यक्ष सनी जोसेफ, के. सुधाकरन, रमेश चेन्निथला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित