नयी दिल्ली, सितबर 26 -- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनकी जयंती पर नमन करते हुए शुक्रवार को कहा कि देश में उन्होंने जो आर्थिक सुधार शुरु किए उसके कारण राष्ट्र आज तेजी से आर्थिक प्रगति कर रहा है।
श्री खरगे सोशल मीडिया एक्स एक पोस्ट में उन्हें याद करते हुए कहा "हम राष्ट्र निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को याद करते हैं। वे भारत के आर्थिक परिवर्तन के एक सौम्य निर्माता थे। आर्थिक सुधारों के उनके दृष्टिकोण ने अवसरों के नए द्वार खोले, एक समृद्ध मध्यम वर्ग का निर्माण किया और अनगिनत परिवारों को गरीबी से बाहर निकाला।"उन्होंने डॉ सिंह को अत्यंत सरल स्वभाव का व्यक्ति बताया और कहा कि विनम्रता और बुद्धिमत्ता के धनी, उन्होंने शांत और गरिमापूर्ण व्यवहार किया और अपने कार्यों से अपने शब्दों को अधिक प्रभावशाली बनाया। वे निष्पक्षता और समावेशिता में गहराई से विश्वास करते थे और यह सुनिश्चित करते थे कि लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करने वाले कल्याणकारी उपायों के माध्यम से विकास और करुणा साथ-साथ चलें। उनके नेतृत्व ने हमें दिखाया कि सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी न केवल संभव है, बल्कि शक्तिशाली भी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित