नयी दिल्ली , नवंबर 15 -- कांग्रेस आलाकमान बिहार के चुनाव परिणाम और इसकी जांच के मुद्दे को लेकर गंभीर हो गया है और यही वजह है कि शनिवार सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शाम को पार्टी के बिहार के प्रभारी को अपने आवास पर बुलाया है।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार श्री खरगे ने पार्टी के बिहार के प्रभारी कृष्णा अलावरू को शनिवार शाम को अपने आवास पर बुलाया है। बताया जा रहा है कि श्री खरगे इस दौरान श्री अलावरू से बिहार में चुनाव परिणामों को लेकर बात करेंगे और उन्हें इस बारे में गड़बड़ी से जुड़े सबूत जुटाने के लिए कहेंगे।
सूत्रों का कहना है कि बिहार चुनाव में 90 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ राजग के चुनाव जीतने को पार्टी आलाकमान ने बहुत गंभीरता से लिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिस तरह के परिणाम सामने आयें है उससे साफ है कि जरूर कहीं मिली भगत हुई है। उनका कहना था कि इस बारे में सबूत जुटाए जाएंगे।
बिहार के प्रभारी के बाद श्री खरगे जल्द ही इस सिलसिले में बिहार प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक कर सकते हैं। पार्टी नेताओं के जिस तरह से गड़बड़ी होने के फोन बिहार से आ रहे हैं उसे देखते हुए तथ्यों की जांच का काम कराया जाना है लेकिन इसके लिए पहले सबूत जुटाए जाएंगे और फिर हकीकत देश क सामने रखी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित