नयी दिल्ली , दिसंबर 25 -- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कर्नाटक में चित्रदुर्ग के पास बेंगलुरु-शिवमोगा राजमार्ग पर हुए दुखद बस हादसे पर गहरा दुख जताया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी और 21 अन्य घायल हुए हैं।
श्री खरगे कहा, "चित्रदुर्ग में बेंगलुरु-शिवमोगा राजमार्ग पर हुए दुखद बस हादसे से मैं बहुत दुखी हूं, जिसमें कई यात्रियों की जान चली गयी। मेरी संवेदनाऐं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। दुख की इस घड़ी में मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं।"प्रारम्भिक रिपोर्टों के अनुसार यह हादसा हिरीयूर तालुक के गोरलाथु गांव के पास सुबह करीब 2:30 बजे हुआ, जब बेंगलुरु की ओर जा रहे एक लॉरी ने कथित तौर पर रोड डिवाइडर को पार कर लिया और बेंगलुरु से शिवमोगा जा रही एक निजी बस को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गयी। हादसे के समय बस में सवार 32 यात्रियों में से ज़्यादातर सो रहे थे, जिससे कई लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग नौ यात्री जलती हुई गाड़ी से कूदने में कामयाब रहे, लेकिन बाकी अंदर फंस गए। इस घटना की सूचना मिलने के बाद आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे, चिकित्सा सहायता मुहैया करायी और घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित