तुमकुरु , अक्टूबर 17 -- कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को राज्य मंत्री प्रियांक खरगे को कथित तौर पर धमकी देने वाले महाराष्ट्र के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
श्री परमेश्वर ने यहाँ मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "प्रियांक खड़गे को धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे महाराष्ट्र से लाया गया है। हम आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। हम प्रियांक खड़गे की सुरक्षा बढ़ाएँगे। हमें इस बात की जाँच करनी चाहिए कि आरोपी के पीछे किसी का हाथ तो नहीं है।"कर्नाटक के आईटी-बीटी और ग्रामीण विकास मंत्री खड़गे को राज्य में सरकारी भवनों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की उनकी अपील पर कथित तौर पर धमकी देने के आरोप में महाराष्ट्र के एक 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम दानप्पा उर्फ दिनेश है जिसे महाराष्ट्र के लातूर से गिरफ्तार किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित