अजमेर , दिसंबर 24 -- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से बुधवार को विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 814वें उर्स के अवसर पर अजमेर दरगाह में चादर चढ़ायी गयी।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ख्वाजा साहब की मजार पर चादर पेश कर श्री खरगे का संदेश पढ़कर सुनाया। इस मौके पर देश में अमन, चैन, शांति और भाईचारा बना रहे को लेकर दुआ की गयी।

इस अवसर पर श्री जूली ने कहा कि ख्वाजा साहब ने दुनिया को आपसी भेदभाव भुलाकर सौहार्दपूर्ण जीवन जीने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि उर्स में सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोग श्रद्धा भाव से शामिल हो रहे हैं, जो भारत की एकता का प्रतीक है।

इस दौरान विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, जाकिर गैसावत एवं विकास चौधरी,आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित