नयी दिल्ली , नवंबर 15 -- तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी तथा उप मुख्यमंत्री विक्रम मल्लू सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और राज्य में हो रहे विकास कार्यों तथा प्रदेश की राजनीतिक स्थिति की उन्हें जानकारी दी।

श्री रेड्डी पहले श्री खरगे से मिलने उनके आवास पर गये। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री विक्रम मल्लू तथा उपचुनाव में बीआरएस से जुबली हिल्स विधानसभा सीट छीनकर विजय रहे नवीन यादव शामिल थे।

तेलंगाना के नेताओं ने बाद में श्रीमती गांधी के आवास 10 जनपथ जाकर उनसे मुलाकात की। इन नेताओं ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल तथा अन्य नेता भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित