वाराणसी , जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार देर रात वाराणसी दौरे के दौरान रोप-वे परियोजना की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य को पूर्ण सुरक्षा मानकों के साथ संपन्न कराने पर विशेष जोर देते हुए इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने कार्यदायी संस्था के अभियंताओं से मौके पर ही बातचीत की और प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। इससे पूर्व उन्होंने नेहरू मार्केट इंग्लिशिया लाइन में गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत प्रदान की। उन्होंने रैन बसेरा में रह रहे लोगों से भी बातचीत की, वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरे में सभी आवश्यक सुविधाएं हर हाल में सुनिश्चित की जाएं।

उन्होंने साफ-सफाई के साथ-साथ अलाव की उचित व्यवस्था पर भी जोर दिया। मंत्री ने विशेष रूप से कहा कि ठंड के इस मौसम में कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए। ऐसे सभी लोगों को रैन बसेरे में आश्रय उपलब्ध कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित