फगवाड़ा , जनवरी 09 -- दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान सिख गुरुओं के प्रति कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी की कड़ी आलोचना की।

श्री खन्ना ने शुक्रवार को कहा कि ऐसी टिप्पणियों से श्रद्धालुओं की भावनायें आहत हुई हैं। उन्होंने आतिशी की विधानसभा सदस्यता रद्द करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएं कुछ आम आदमी पार्टी के नेताओं की 'नकारात्मक मानसिकता' को उजागर करती हैं।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आतिशी आपत्तिजनक टिप्पणी करने की दोषी पायी जाती हैं, तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए और सार्वजनिक माफी मांगी जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित