सूरजपुर , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित भास्कर पारा खदान के विरोध में ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन जारी रहा।

ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने एक फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव के आधार पर खनन का कार्य शुरू किया है और पूर्व में आश्वासन मिलने के बावजूद कोई दस्तावेज नहीं दिखाए गए हैं।

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर मौजूद रहे प्रदर्शनकारियों में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। प्रदर्शनकारी खदान पर धोखाधड़ी से कार्य संचालित किए जाने का आरोप लगाते हुए इसके तत्काल बंद करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पिछले आंदोलन के दौरान प्रशासन की ओर से दिए गए आश्वासनों को पूरा नहीं किया गया और उन्हें कोई लिखित दस्तावेज नहीं दिया गया, जिसके चलते उन्हें फिर से प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित