टिहरी , दिसंबर 04 -- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने गुरुवार को जिले में स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (ईवीएम-वीवीपीएटी) वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी मशीनें सुरक्षित, सही स्थिति में तथा सील्ड कक्षों में बंद पाई गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईवीएम-वीवीपीएटी वेयरहाउस को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया।
निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान वेयरहाउस में तैनात सुरक्षाकर्मी मुस्तैद मिले और सीसीटीवी कैमरे भी सुचारू रूप से संचालित पाए गए। पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निरीक्षण प्रक्रिया पर संतोष जताया।
जिलाधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी को वेयरहाउस की छत से पानी की निकासी के लिए पाइप लगवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार डी.वी. प्रकाश, भाजपा प्रतिनिधि जयेंद्र पंवार, कांग्रेस प्रतिनिधि नवीन सेमवाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित