हनुमानगढ़ , दिसम्बर 18 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर कैंचियां चौराहा ओवरब्रिज के समीप एक खड़े ट्रक से मोटर साइकिल के टकराने से दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सुखप्रीतसिंह (25) और आकाशदीपसिंह (21) बुधवार शाम को सूरतगढ़ की ओर से मोटरसाइकिल पर श्रीगंगानगर की ओर आ रहे थे। कैंचियां चौराहा ओवरब्रिज से पहले मिस्त्री मार्केट के पास मोटर साइकिल सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि दोनों को श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित