भरतपुर, सितम्बर 29 -- राजस्थान में करौली से अपने घर का राशन लेकर दिल्ली के ओखला लौट रहे दो लोगों की रविवार देर रात नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका सदर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।

पुलिस ने साेमवार को बताया कि दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करने रामभान (40) घर में राशन खत्म हो जाने पर पिकअप चालक संदीप झा की गाड़ी किराए पर लेकर अपने गांव करौली आया था। जहां से वह अनाज और कुछ अन्य खाने का सामान लेकर दिल्ली में ओखला लौट रहा था कि देर रात नूंह जिले में झिरका में पिकअप सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया। इससे रामभान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिकअप चालक संदीप (25) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित