खड़गवां , नवंबर 17 -- मनेंद्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गवां थाना में सोमवार को उत्साह और सीखने की जिज्ञासा से भरे मिडिल और प्राइमरी स्कूल के लगभग 100 छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस विशेष पहल का उद्देश्य बच्चों में सुरक्षा, पुलिस कार्यप्रणाली, साइबर जागरूकता तथा यातायात नियमों को लेकर समझ विकसित करना था।
इस दौरान थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बच्चों को पुलिस थाने की कार्यप्रणाली, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया, पेट्रोलिंग व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष की कार्यशैली सहित अपराध रोकथाम के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है बल्कि हर नागरिक की सुरक्षा एवं सहायता उसका प्रमुख दायित्व है।
इस मौके पर बच्चों को गुड टच और बैड टच की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने सरल एवं व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि गुड टच और बैड टच में अंतर कैसे किया जाए। बच्चों को यह बताया गया कि किसी भी प्रकार की असहज स्थिति में वे तुरंत ना कहें, सुरक्षित स्थान पर जाएं और इसकी सूचना माता-पिता, शिक्षक या पुलिस को अवश्य दें।
साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को देखते हुए विद्यार्थियों को ऑनलाइन सुरक्षा के नियम भी समझाए गए। अधिकारियों ने उन्हें फर्जी लिंक, ओटीपी धोखाधड़ी, अनजान चैट, फोटो के दुरुपयोग, साइबर बुलिंग जैसी गतिविधियों से सावधान रहने की हिदायत दी। बच्चों को कहा गया कि संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों की जानकारी तत्काल माता-पिता और पुलिस को दें।
कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। बच्चों को ज़ेब्रा क्रॉसिंग का सही उपयोग, सड़क पर सतर्कता, हेलमेट व सीट बेल्ट का महत्व, तथा सड़क पर मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसी महत्वपूर्ण बातें समझाई गईं। अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि छोटी-सी लापरवाही भी बड़ा हादसा बन सकती है, इसलिए नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है।
पूरे कार्यक्रम में बच्चे उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछते रहे, जिनके उत्तर पुलिस अधिकारियों ने धैर्यपूर्वक दिए। छात्रों ने थाने के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों से संवाद करते हुए कई नई जानकारियां प्राप्त कीं।
थाना खड़गवां द्वारा आयोजित यह शैक्षणिक भ्रमण बच्चों में सुरक्षा, जागरूकता और आत्मविश्वास विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुई। शिक्षकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को कानून और सुरक्षा के प्रति सजग बनाते हैं तथा समाज में जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित