, Oct. 17 -- सोनीपत, 17 अक्तूबर (नरेन्द्र राणा) केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्य के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित कई दिग्गज नेताओं ने सोनीपत नगर निगम के मेयर राजीव जैन की माता शकुंतला देवी जैन के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

श्री खट्टर सोनीपत के इंदिरा कॉलोनी स्थित मेयर जैन के पैतृक निवास पर पहुंचे और माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माता शकुंतला देवी जैन के जाने से केवल परिवार को ही क्षति नहीं हुई है बल्कि उनके निधन से समाज ने एक साहसी धार्मिक प्रेरणा स्वरूपा देवी को खो दिया है।

श्री राजीव जैन की माता शकुंतला देवी जैन का 89 वर्ष की आयु में गुरुवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। गुरुवार से ही माताजी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों का तांता लगा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित