खंडवा , अक्टूबर 03 -- मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में दशहरे के दिन हुए भीषण हादसे के जिम्मेदार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर ने बताया कि हादसे को लेकर पंधाना पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 304 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। दोषी ड्रायवर दीपक की आज गिरफ्तारी हो गयी है।
इसी बीच आज गहरे मातम में डूबे पंधाना के ग्राम पाड़ल फाटा में किसी घर में चूल्हा नहीं जला। कल नवदुर्गा विसर्जन के चलते सभी का उपवास था और आज दूसरे दिन गम में डूबे गांव के हर घर में सभी भूखे प्यासे रहे। स्थानीय लोगों ने ग्रामीणों के भोजन की व्यवस्था के लिए प्रशासन के साथ ही स्थानीय विधायक छाया मोरे से लेकर मंत्री विजय शाह से गुहार भी लगाई, लेकिन कहीं से कोई व्यवस्था नहीं हुई।
दरअसल इन आदिवासियों के पास भोजन या खाद्यान्न की कोई कमी नहीं थी, लेकिन परंपरा के अनुसार जिस घर में मौत होती है उसके और उसके निकट के रिश्तदारों के यहाँ भोजन नहीं बनता। यह पहली बार हुआ कि छोटे से फालिये में एक साथ 11 मौतें हो गईं, तक़रीबन हर परिवार में ही मातम पसरा था इसलिए किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला। कल नवरात्रि के विसर्जन के चलते अधिकांश का उपवास था, इसलिए सभी दो दिन से भूखे थे। गांव में कोई होटल भी नहीं, जहाँ से खाना आ पाता। इस छोटी सी व्यवस्था कर पाने में भी जब प्रशासन असमर्थ दिखा तो पुलिस विभाग ने अपने जवानों के लिए जो भोजन के पैकेट बुलवाये थे, वह गांव में बंटवाए गए।
इस बात को लेकर भी ग्रामीणों में आक्रोश था कि अंत्येष्टि के लिए परिजन अपनों की शवयात्रा जिस रास्ते से लेकर गए वह बहुत कीचड़ से भरा हुआ था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित