उज्जैन , दिसंबर 11 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन कलेक्टर ने आज यहां एक बैठक में क्षिप्रा नदी शुद्धिकरण को लेकर नवीन कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने दोपहर को बैठक में क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर पूर्व में किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने गत वर्षों में किए गए कार्यों को समाहित कर नवीन कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को वाटर क्वालिटी रिपोर्ट प्रत्येक माह में भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में सिंचाई विभाग ने जानकारी दी कि क्षिप्रा पर इंदौर, उज्जैन और देवास में बैराजों का निर्माण किया गया है। कलेक्टर कोजिला पंचायत और नगर निगम के अधिकारियों ने विगत वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित