क्वेटा/नयी दिल्ली, सितंबर 30 -- बलूचिस्तान के क्वेटा में मंगलवार को पाकिस्तान के अर्धसैनिक बल मुख्यालय के बाहर हुए एक कार बम विस्फोट में 10 से अधिक लोग मारे गए और कम से कम 30 घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि फ्रंटियर कांस्टेबुलरी मुख्यालय के पास एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। विस्फोट से पहले कार में सवार पांच-छह बंदूकधारी बाहर निकले और सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। हालांकि मुठभेड़ में सभी बंदूकधारी मारे गए।
स्थानीय मीडिया को अधिकारियों ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की हालत गंभीर है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। कुछ रिपोर्टों में 13 लोगों के मारे जाने की बात कही गई है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित