चंडीगढ़ , दिसंबर 22 -- क्रिसमस पर्व के नजदीक आते ही केन्द्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के बाजारों में रौनक शुरू हो गयी है। जैसे-जैसे क्रिसमस का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है। दुकानों पर क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज की ड्रेस, कैप, स्टार, जिंगल बेल और सजावटी सामान की भरमार देखने को मिल रही है। लोगों ने अपने घरों और दुकानों को सजाने के लिए रंग-बिरंगे स्टार और लाइटें लगा ली हैं, जिससे बाजार का माहौल पूरी तरह से उत्सवमय हो गया है।

बाजार में क्रिसमस बेल की खास वेरायटी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 100 रुपये से लेकर 350 रुपये तक है। इसके अलावा सांता क्लॉज के स्टीकर, पोस्टर, फूल, मास्क, चश्मे, हेयर बैंड, पर्स, सॉक्स, घड़ी और ढोलक जैसे आकर्षक उत्पादों की भी अच्छी खासी मांग बनी हुई है। बच्चों में खास तौर पर सांता की कैप और ड्रेस को लेकर जहां जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं अब बड़े लोग भी सांता की ड्रेस खरीद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित