नोएडा , जनवरी 09 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर की नामी मार्केट मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले स्थान सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल के पास हरियाणा के एक शख्स को विदेशी क्रिप्टो करेंसी एवं फॉरेक्स कॉइन बेचने के लिए दस लाख रुपए कैश के साथ बुलाया जिसके पश्चात उसे क्रिप्टो करेंसी का फर्जी स्क्रीन शॉर्ट दिखाकर उसके 10 लाख रुपए ठगने वाले गिरोह के एक व्यक्ति को नोएडा पुलिस ने शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा शुक्रवार को जानकारी दी गई कि नोएडा सेक्टर 20 थाना में आकर एक पीड़ित द्वारा गत 5 जनवरी को शिकायत दी गई थी, जिसमें पीड़ित ने बताया कि वह एक व्यक्ति से क्रिप्टो करेंसी व फॉरेक्स कॉइन खरीदने के लिए नोएडा के डीएलएफ मॉल के पास आया जहां वह दस लाख रुपए अपने कार में साथ लाया था, इस जगह पर मिलने के लिए गिरोह के सदस्य द्वारा उसे बताया गया था जिसके कुछ समय बाद एक शिखर खुराना नाम का शख्स आया और उससे पीड़ित ने क्रिप्टो करेंसी बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर के लिए कहा गया और उस ठग ने पीड़ित को एक फर्जी क्रिप्टो करेंसी का स्क्रीन शॉर्ट दिखाया जिसमें पीड़ित को कुछ समय के लिए हकीकत में लगा कि उसके बताए गए अकाउंट के क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर हो गए हैं, जिसके पश्चात ठग ने क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर के बदले दस दस लाख रुपए का बैग चालाकी से लेकर फरार हो गया।
पीड़ित ने थोड़ी देर बाद अपने क्रिप्टो करेंसी अकाउंट को चेक किया तो उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ जिसके बाद उसने उसके दस लाख रुपए ले जाने वाले ठग को फोन किया और उस ठग द्वारा पीड़ित को इधर उधर की बातों में टहलाया जाने लगा, और पीड़ित द्वारा लगातार ठग को फोन किए जाने पर उस ठग ने अपना फोन बंद कर लिया।
फिर पीड़ित द्वारा उस ठग से मिलवाने वाले अन्य व्यक्तियों से संपर्क किया गया जिसमें उसे अपने साथ ठगी का मामला स्पष्ट हुआ और उसने जानकारी करते हुए सेक्टर 20 थाना आकर लिखित शिकायत दी, जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई में जांच और छानबीन करते हुए नोएडा सेक्टर 151 स्थित वी वन एल्डीगो सोसाइटी में रहने वाले ठग उत्तराखंड निवासी शिखर खुराना को गिरफ्तार किया, और उसके पास से पीड़ित व्यक्ति से ठगे गए चार लाख 60 हजार रुपए बरामद किए साथ ही आरोपी के बैंक खाते में जमा दो लाख रुपयों को फ्रिज कराया गया इसके अलावा उसके पास से फर्जी अकाउंट दिखाने में इस्तेमाल किया गया फोन जब्त कर लिया गया है, साथ ही आरोपी के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस आरोपी ठग के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित