प्रयागराज, अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में धनतेरस के दिन शनिवार की रात में शहर के मदन मोहन स्टेडियम में शहर भर के खिलाडियों ने मनाई अपने खास अंदाज़ में दीवाली ,प्रकाश के इस पर्व पर जब पूरे स्टेडियम को 8 हज़ार 500 दीपों से सजाया गया तो लगा मानो पूरा स्टेडियम रोशनी में नहा लिया हो, हर तरफ दीपो की मोती टिमटिमा रही थी..मानो आसमान के सारे तारे ज़मीन पर उतर आये हो।
स्टेडियम के अन्दर हाकी, फुटबाल, क्रिकेट, वालीबाल के ट्रैक को इस खूबसूरत अंदाज़ में सजाया गया था की देखने वाला देखता रह जाये, दीपो के साथ-साथ खिलाडियों ने आतिशबाजी भी की और इसके साथ तमाम स्पोर्ट्समैन ने अपनी दीवाली मनाई माना जाता है की इस तरह दीपावली के मौके पर ट्रैक की पूजा करने से यहाँ अभ्यास करने वाले खिलाडियों को अपने खेल में सफलता मिलती है और वो अपने शहर, स्टेडियम और देश का नाम रोशन करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित