वडोदरा , जनवरी 04 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर राजेश चौहान और हेल्थ एंड वेलनेस कोच सपना व्यास ने आज मशहूर लक्ष्मी विलास पैलेस से फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल के 55वें संस्करण की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आज देश भर में फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल के 55वें एडिशन में देश भर में 5000 से अधिक जगहों पर विभिन्न वर्ग के लोगों ने भागीदारी की। वडोदरा में विशेष पार्टनर 'स्वच्छता सेनानी' और पेयजल और स्वच्छता विभाग, गुजरात सरकार के सहयोग से इसका आयोजन किया गया। इस दौरान योग, ज़ुम्बा, बैडमिंटन और रस्सी कूद जैसी गतिविधियों में अलग-अलग उम्र के 1000 से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।

वडोदरा में, साइक्लिंग ड्राइव को मशहूर लक्ष्मी विलास पैलेस से पूर्व भारतीय क्रिकेटर राजेश चौहान और हेल्थ एंड वेलनेस कोच सपना व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वडोदरा के सांसद डॉ. हेमांग जोशी, एशियन चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट नंदिनी अगासारा, वडोदरा के म्युनिसिपल कमिश्नर अरुण महेश बाबू, डीसीपी जोन 3 अभिषेक गुप्ता और डीसीपी ज़ोन 2 श्रीमती मजीठा के. वंजारा ने न केवल अपनी मौजूदगी से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, बल्कि 4.5 किलोमीटर की राइड भी पूरी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित