नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- दिल्ली में अपराध का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दो दोस्तों ने टीवी क्राइम शो क्राइम पेट्रोल देखकर भेष बदलने का तरीका सीखा और उसी अंदाज में दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के आर.के. पुरम स्थित ओड़िया समाज ट्रस्ट कार्यालय से 25 लाख रुपये की चोरी कर ली।

पुलिस की सतर्कता और सीसीटीवी जांच ने उन्हें ज्यादा दिनों तक फरार नहीं रहने दिया। सरोजनी नगर थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 23.50 लाख रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई कटर मशीन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेंद्र कुमार और राजेश कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने शनिवार को बताया कि 23 सितंबर को चोरी की सूचना मिलने पर एएसआई नरेंद्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शिकायत एसएमएस दास (कार्यकारी निदेशक, ओडिया समाज ट्रस्ट) की बेटी जेआर दास ने दी। एसएचओ अतुल त्यागी की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित