भरतपुर , दिसम्बर 14 -- राजस्थान में डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में हरियाणा सीमा पर स्थित एक क्रशर संयंत्र पर एक मिस्त्री की ट्रक के नीचे दवकर हुई मौत से उत्तेजित स्थानीय नागरिकों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन करके राज्य सरकार से संयंत्र की जांच कराने की मांग की। शनिवार देर रात ज्ञानी नामक क्रेशर संयंत्र पर पत्थरों से भरे एक ट्रक की कमानी (स्प्रिंग) ठीक कर रहे मिस्त्री रिजवान की ट्रक के नीचे कुचल कर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने हादसे की पुष्टि करते बताया कि रिजवान पत्थरों से भरे एक ट्रक की कमानी (स्प्रिंग) ठीक कर रहा था। इसी दौरान ट्रक का हैंड ब्रेक हट गया और वह ट्रक के पहियों के नीचे आकर कुचल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच क्षेत्र के समाजसेवियों ने स्थानीय लोगो के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन करके आरोप लगाया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के प्रतिबंध के बावजूद यह संयंत्र सुचारू रूप से चल रहा था। प्रदर्शनकारियों ने संयंत्र मालिक को इस मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित