हवाना , नवंबर 08 -- क्यूबा सरकार ने उत्तर कोरिया के खिलाफ नये एकतरफा अमेरिकी प्रतिबंधों की निंदा करते हुए कहा कि ये एशियाई देशों के विकास और अपनी संप्रभुता की रक्षा के अधिकार का उल्लंघन हैं।
क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिग्ज पर्रिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, " हम अमेरिकी सरकार द्वारा डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) के खिलाफ लगाये गये नये एकतरफा दमनकारी उपायों की निंदा करते हैं, जिनका उद्देश्य उसके सामाजिक-आर्थिक विकास और अपनी संप्रभुता की रक्षा के वैध अधिकार को सीमित करना है। हमारी पूरी एकजुटता और समर्थन पार्टी, सरकार और भाईचारे वाले डीपीआरके के लोगों के साथ है।"अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने चार नवंबर को विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) के माध्यम से उत्तर कोरिया से जुड़े आठ व्यक्तियों और दो संस्थाओं के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की।
अमेरिका का आरोप है कि उन्होंने साइबर अपराध और अन्य अवैध गतिविधियों के माध्यम से प्राप्त धन की हेराफेरी में भाग लिया। कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि उत्तरी कोरिया ने अमेरिका की कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे 'अतीत का एक दुर्भाग्यपूर्ण परिदृश्य' बताया।
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका की नयी सरकार देश के प्रति अपनी शत्रुतापूर्ण नीति जारी रखे हुए है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित