मेलबर्न , अक्टूबर 30 -- कैनबरा में टी20 सीरीज की शुरुआत उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही और पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन मेलबर्न में एक ज़ोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है और इस मुकाबले के लिए 90 हज़ार से ज़्यादा दर्शकों के पहुंचने की भी संभावना है। एक ऐसा वेन्यू जहां पर भारत को अपार समर्थन मिलता रहा है, जिसकी झलक हमें पिछली टेस्ट सीरीज और टी20 विश्व कप 2022 के दौरान भी देखने को मिली थी।
कैनबरा में भले ही 9.4 ओवर का खेल हुआ लेकिन सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने भारत को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया था और दोनों ही बल्लेबाज बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी मजबूत है लेकिन भारत की स्पिन तिकड़ी मेलबर्न में उनके लिए चुनौती का सबब बन सकती है।
टिम डेविड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हालांकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मेलबर्न में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2002 के मुकाबले का वह हिस्सा थे लेकिन वो मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। डेविड ने बीबीएल में इस मैदान में नौ पारियों खेलते हुए 16.44 की औसत से 148 रन बनाए हैं।
हालांकि अगर इस रिकॉर्ड को बदलना है तो इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता। डेविड इस सीरीज में नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते नजर आ सकते हैं और दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खेमे को उनसे काफ़ी उम्मीदें होंगी।
स्पिन के ख़िलाफ ऑस्ट्रेलिया के खेल में सुधार हुआ है लेकिन भारत का स्पिन गेंदबाजी आक्रमण उनके लिए चुनौती का सबब जरूर बन सकता है। वरुण चक्रवर्ती इस प्रारूप में दुनिया के शीर्ष गेंदबाज़ हैं लेकिन सबसे छोटे प्रारूप में उनका ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ खेलना बाक़ी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड के ख़िलाफ शुरुआत में उनका इस्तेमाल किया जाता है या नहीं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें मेलबर्न में जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेंगी। इस मुकाबले से संबंधित टीम न्यूज, संभावित XI और पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
टीम न्यूज और संभावित XIएशेज की तैयारी शुरू करने से पहले यह आख़िरी मैच होगा जिसके लिए जॉश हेजलवुड उपलब्ध होंगे। सीन एबट पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दूसरे मैच में उन्हें मौका देने पर विचार कर सकता है।
ऑस्ट्रेलिया (संभावित XI) : 1 ट्रैविस हेड, 2 मिचेल मार्श (कप्तान), 3 जॉश इंगलिस (विकेटकीपर), 4 टिम डेविड, 5 मिचेल ओवेन, 6 मार्कस स्टॉयनिस, 7 जॉश फ़िलिपे, 8 ज़ेवियर बार्टलेट/सीन एबट, 9 नेथन एलिस, 10 मैट कुनेमन, 11 जॉश हेजलवुडपहले मैच में अधिक खेल न हो पाने को देखते हुए भारत में बदलाव की संभावना कम है। हालांकि मेलबर्न की परिस्थितियों को देखते हुए वह अतिरिक्त तेज गेंदबाज़ के रूप में अर्शदीप सिंह को एकादश में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं। नीतीश कुमार रेड्डी पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हैं।
भारत (संभावित XI) : 1 अभिषेक शर्मा, 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 6 शिवम दुबे, 7 अक्षर पटेल, 8 हर्षित राणा, 9 कुलदीप यादव, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 जसप्रीत बुमराहपिच और परिस्थितियांनिराशाजनक तौर पर शुक्रवार का दिन एक बार फिर ऐसा दिन हो सकता है जब हमें आसमान की ओर देखना पड़े। दिन भर बारिश होने के साथ ही तूफ़ान की भी आशंका है। मेलबर्न एक हाई स्कोरिंग वेन्यू रहा है और बीबीएल में यहां काफ़ी रन बनते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित